हाइलाइट्स
- रायगढ़ में चलाया जाएगा यातायात जागरूकता अभियान
- मोटरसाइकिल सवारों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण
- बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवारों पर कार्यवाही जारी
रायगढ़/छत्तीसगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। इस विशेष अभियान में यातायात पुलिस आगामी 15 दिनों तक बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक सवारों का चालान करेगी और उन्हें निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए जाएंगे, जिसके बाद बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
- UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत
- केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे
- ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें
- हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
- केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सामाजिक संगठनों एवं उद्योगों के सहयोग से यातायात पुलिस यह विशेष अभियान चला रही है जिसमें सामाजिक संगठनों एवं उद्योगों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चालान किए गए कई मोटरसाइकिल सवारों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश चंद्रा एवं सहयोगी फर्म के सदस्य भी मौजूद थे।