Home Chhattisgarh दुर्घटनाओं में कमी लाने रायगढ़ पुलिस की पहल, बिना हेलमेट बाइक सवार का होगा चालान और पुलिस देगी निःशुल्क हेलमेट

दुर्घटनाओं में कमी लाने रायगढ़ पुलिस की पहल, बिना हेलमेट बाइक सवार का होगा चालान और पुलिस देगी निःशुल्क हेलमेट

by KBC World News
0 comment

हाइलाइट्स

  • रायगढ़ में चलाया जाएगा यातायात जागरूकता अभियान
  • मोटरसाइकिल सवारों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण
  • बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवारों पर कार्यवाही जारी

रायगढ़/छत्तीसगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। इस विशेष अभियान में यातायात पुलिस आगामी 15 दिनों तक बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक सवारों का चालान करेगी और उन्हें निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए जाएंगे, जिसके बाद बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सामाजिक संगठनों एवं उद्योगों के सहयोग से यातायात पुलिस यह विशेष अभियान चला रही है जिसमें सामाजिक संगठनों एवं उद्योगों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चालान किए गए कई मोटरसाइकिल सवारों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात  रमेश चंद्रा एवं सहयोगी फर्म के सदस्य भी मौजूद थे।

You may also like

× How can I help you?