हाइलाइट्स
- रायगढ़ में चलाया जाएगा यातायात जागरूकता अभियान
- मोटरसाइकिल सवारों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण
- बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवारों पर कार्यवाही जारी
रायगढ़/छत्तीसगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। इस विशेष अभियान में यातायात पुलिस आगामी 15 दिनों तक बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक सवारों का चालान करेगी और उन्हें निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए जाएंगे, जिसके बाद बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सामाजिक संगठनों एवं उद्योगों के सहयोग से यातायात पुलिस यह विशेष अभियान चला रही है जिसमें सामाजिक संगठनों एवं उद्योगों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चालान किए गए कई मोटरसाइकिल सवारों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश चंद्रा एवं सहयोगी फर्म के सदस्य भी मौजूद थे।