Home Breaking News रेल हादसा :Train में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, 10 पैसेंजरों के मौत की खबर 15 से अधिक घायल

रेल हादसा :Train में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, 10 पैसेंजरों के मौत की खबर 15 से अधिक घायल

by KBC World News
0 comment

Rail accident: Fire broke out due to explosion of gas cylinder in train, news of death of 10 passengers, more than 15 injured

तमिलनाडु के मदुरै से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ ट्रेन के निजी डिब्बे में लगी आग से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, तो करीब 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन यार्ड में थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन का ये टूरिस्ट कोच बीती रात ही ट्रेन में जोड़ा गया था, जिसमें सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस कोच में एक समूह से जुड़े लोग थे, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे।

रेलवे के अनुसार जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी तब कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर कोच में घुस गये थे जिसके कारण लगी आग। रेलवे के रूल के मुताबिक, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच के अंदर ले जाना सख्त मना है। बताया गया कि जिस कोच में आग लगी है वो एक प्राइवेट कोच था।


डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी। उनका कल (27 अगस्त को) चेन्नई जाने का कार्यक्रम था… चेन्नई से वे लखनऊ लौटने वाले थे। घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था। कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है।

तमिलनाडु में रेल में लगी आग

मदुरई जिला कलेक्टर एमएस संगीता, जिन्होंने जांच के लिए स्थल पर जाने के लिए तुरंत कदम उठाए, ने कहा कि ट्रेन के कंपार्टमेंट में आग लगने के दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इलाज के लिए 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?