Home Chhattisgarh Raipur : हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी examination forms भरने की तिथियां घोषित

Raipur : हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी examination forms भरने की तिथियां घोषित

by KBC World News
0 comment

Raipur: Dates for filling high school and higher secondary examination forms announced

परीक्षार्थी सामान्य शुल्क के साथ 31 अक्टूबर तक भर सकेंगे परीक्षा फार्म 


रायपुर/छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी (High School and Higher Secondar) मुख्य एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षा फार्म भरने की तिथियां घोषित (announced) कर दी है। सामान्य शुल्क के साथ परीक्षार्थी 31 अक्टूबर (31st October) तक फार्म भर सकते हैं। 

Read also :BSP ने जारी की दूसरी सूची,17 उम्मीदवारों का नाम लगी मुहर देखें सूची


माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य शुल्क के साथ फार्म भरने की तिथि 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है। मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही. के. गोयल ने बताया कि परीक्षार्थी विलंब शुल्क के साथ 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक और विशेष विलंब शुल्क के साथ 16 नवम्बर से 31 नवम्बर तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वाध्यायी मुख्य एवं अवसर परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थी शासकीय एवं अशासकीय अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। 

You may also like

× How can I help you?