Ram Bhajan sung by Raigarh daughter-in-law ‘Kirti Saraswat’ became a big hit on YouTube.
रायगढ़/छत्तीसगढ़ : शहर के प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त व्याख्याता बृजमोहन लाल सारस्वत की बहू और सीए प्रशांत सारस्वत की पत्नी कीर्ति सारस्वत द्वारा गाया गया राम भजन कल उनके आधिकारिक चैनल कीर्ति सारस्वत ऑफिशियल पर रिलीज होते ही हिट हो गया है। इस भजन को पूरे प्रदेश और देश-विदेश में भी पसंद किया जा रहा है ।अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक को लेकर पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। वे भजनों और गीतों के जरिए राम के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में कला और संस्कृति से समृद्ध रायगढ़ शहर की बहू कीर्ति सारस्वत ने भी भजन के जरिए अपनी रामभक्ति का प्रदर्शन किया है।
- Read Also:पहली बार नहीं…रोहित शर्मा ने T20 में दूसरी बार खेला डबल सुपर ओवर
- Read Also:बिहार-सासाराम से कोरबा आ रही Passenger Bus हादसे का शिकार, कई घायल
- Read Also:तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी
श्रीमती सारस्वत ने अपनी मधुर आवाज में भगवान राम और माता सीता जी की भक्ति पर भजन प्रस्तुत किया। इस भजन को देश के प्रसिद्ध संगीतकार अमित प्रधान के निर्देशन और मार्गदर्शन में रायपुर स्थित स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है। इस भजन को कीर्ति सारस्वत ने यूट्यूब पर अपने ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया है।
गौरतलब है कि कीर्ति ने अपनी शिक्षा दिल्ली के मिरांडा हाउस से प्राप्त की है, जो देश के टॉप कॉलेजों में से एक है. एमबीए की शिक्षा हासिल करने वाली कीर्ति ने देश के मशहूर शास्त्रीय गायक श्री राजन-साजन जी मिश्र बनारस घराने से संगीत की तालीम ली है। कीर्ति के परिवार, दोस्तों और समस्त शहरवासियों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।