Home Chhattisgarh स्वामी आत्मानन्द स्कूल में मरम्मत का काम रुका ,स्कूल संचालन में हो रही परेशानी

स्वामी आत्मानन्द स्कूल में मरम्मत का काम रुका ,स्कूल संचालन में हो रही परेशानी

by KBC World News
0 comment

Repair work stopped in Atmanand School, problems in running the school

कोरबा विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्वामी आत्मानंद स्कूल मदनपुर में एक हप्ते से मरम्मत का काम बन्द है इस वजह से स्कूल संचालन में परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।स्कूल में टेबल कुर्सी और आलमारी से भरा पड़ा है।विद्यार्थियों को बैठने तक जगह नही मिल पा रहा है उधर निर्माण एंजेंसी का मरम्मत का कार्य रोकना स्कूल प्रबन्धन के लिए भारी पड़ रहा है।मरम्मत का कार्य जून जुलाई में हो जाना था लेकिन नवम्बर दिसम्बर में कार्य शुरू किया है कुछ छूट पुट कार्य करके मरम्मत कार्य किया है।

Read Also : CG : विद्युत करंट से हुई Elephant की मौत पर एक्शन मोड में वन विभाग,इस विभाग के अधिकारियों पर FIR दर्ज

जून जलाई में हो जाना था मरम्मत का कार्य

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग आलोक शुक्ला ने विभाग की प्राथमिकता वाली योजनाओं को नवीन शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए गए है। स्कूलों के भवनों का मरम्मत कार्य 15 जून 2023 के पूर्व करने को कहा है। छूट गए सभी स्कूल भवनों, आश्रम, छात्रावासों आदि का सर्वेक्षण कराके तथा मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के प्राक्कलन तत्काल कराकर एक सप्ताह में विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए गए है।लेकिन स्थिति यह है कि नवम्बर माह बीत जाने के बाद मरम्मत का कार्य पूर्ण नही हो सका है।

वर्शन

मरम्मत का काम बंद है तो मैं दिखवाता हु,काम शीघ्र चालू करने का सम्बन्धित निर्माण एजेंसी निर्देश दिया जाएगा।

सरोज महिलांगे, प्रभारी सीईओ,जनपद पंचायत कोरबा

You may also like

× How can I help you?