Home Chhattisgarh कटकोना में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,पहला मुकाबला बैगामार और धौरा भांठा के बीच…

कटकोना में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,पहला मुकाबला बैगामार और धौरा भांठा के बीच…

by KBC World News
0 comment

Rural level cricket match competition started in Katkona, the first match was between Baigamar and Dhaura Bhantha…

कोरबा : कुदमुरा वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटकोना में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के जयनन्द राठिया ने मैच उद्घाटन किया। मुख्यातिथि ने कहा कि खेल को खेल भावना की तरह खेलना चाहिए,हार जीत को लगा रहता है,हार से ही जीत मिलता है।

Read also :माननीयों ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नही किया विकास, फिर भी मतदान जिले में अव्वल…

पहला मुकाबला बैगामार और धौराभांठा टीम के बीच 8-8 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें बैगामार ने पहले बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन कर 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 74 रन बनाया। धौराभाठा की टीम ने 74 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में 62 रन बनाकर आल आउट हो गए। पहला पारी में बैगामार ने पहला मैच जीत कर अपना नाम दर्ज कर लिया है।

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कुमार राठिया, रामस्वरूप राठिया, हरवंश दास ,अब्दुल हुसैन ,दुर्गा प्रसाद कुशल दास महंत ,शिवा प्रसाद, सूर्य राठिया, कलाम खान ,अब्दुल जुबेर, कमलेश दास, गोवर्धन राठिया, सरोज, जयस सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे

You may also like

× How can I help you?