छत्तीसगढ़/कोरबा: विकासखंड करतला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक /माध्यमिक शाला कोई मे संयुक्त रूप से प्रवेश उत्सव मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच नीलांबर सिंह राठिया विशिष्ट अतिथि जीवन लाल बिंझवार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शाला कोई की प्रधान पाठिका श्रीमती सपना खोबागढे ने की । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया ।कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच नीलाम्बर सिंह राठिया द्वारा पालकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजने को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समझाया कि शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का जरिया ही नहीं है बल्कि शिक्षा हमें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने, बेहतर बनाने एवं अपने जीवन को सफल बनाने के लिए जरूरी है ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक शाला कोई के शिक्षक सुरेश सिंह टेकाम द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता ,प्रमोद कुमार गुप्ता प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक नरसिंह राठिया शिक्षिका श्रीमती सत्यवती जायसवाल एवम बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।
शाला प्रवेश उत्सव:नव प्रवेशी बच्चों को तिलक,पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का किया वितरण
40
previous post