84
जुलाई महीने में कृषि कार्य के लिए प्रायः खेत जुताई का कार्य चल रहा है।इसी सीजन में ट्रेक्टर पलटने की घटना सामने आती रहती है। बीते शाम एक ट्रेक्टर चालाक की इंजन पलटने से मौके पर मौत हो गई।घटना 7 जुलाई शाम की है।
Read : रायगढ़:घरघोड़ा क्षेत्र के खेत में मिला अज्ञात शव, पुलिस कर रही जांच
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बोरो निवासी सिंगल साय बैगा पिता कुंवर सिंह दोपहर के बाद ट्रेक्टर से खेत की जुताई करने जोताई करने गया हुआ था।खेत जुताई का काम कर शाम को वह घर की ओर ट्रेक्टर का इंजन लेकर आ रहा था तो नाले के पास इंजन पलट गई,जिसमे चालाक सिंगल साय की मौत हो गई।