Home Chhattisgarh नाले में ट्रेक्टर पलटी,चालक की दबने से हुई मौत

नाले में ट्रेक्टर पलटी,चालक की दबने से हुई मौत

by KBC World News
0 comment

जुलाई महीने में कृषि कार्य के लिए प्रायः खेत जुताई का कार्य चल रहा है।इसी सीजन में ट्रेक्टर पलटने की घटना सामने आती रहती है। बीते शाम एक ट्रेक्टर चालाक की इंजन पलटने से मौके पर मौत हो गई।घटना 7 जुलाई शाम की है।

Read : रायगढ़:घरघोड़ा क्षेत्र के खेत में मिला अज्ञात शव, पुलिस कर रही जांच

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बोरो निवासी सिंगल साय बैगा पिता कुंवर सिंह दोपहर के बाद ट्रेक्टर से खेत की जुताई करने जोताई करने गया हुआ था।खेत जुताई का काम कर शाम को वह घर की ओर ट्रेक्टर का इंजन लेकर आ रहा था तो नाले के पास इंजन पलट गई,जिसमे चालाक सिंगल साय की मौत हो गई।

You may also like

× How can I help you?