44
Second list: BJP released names of 64 candidates, many veterans included in the list…
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस चुनाव में भाजपा ने 64 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।जिसमे 3 सांसदों को टिकट दिया है, 9 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने 19 अनुसूचित जनजाति और9 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।वही पूर्व मंत्रियों पर भी भरोसा जताया है।