Steering rod of 108 Sanjeevani ambulance broken, patient and family narrowly escaped.
छत्तीसगढ़ : कोरबा में स्टेयरिंग रॉड टूटते ही संजीवनी वाहन सड़क पर सरपट दौड़ने लगी, जिससे मरीजों में हड़कंप मच गया। किसी तरह चालक ने गाड़ी को नियंत्रित किया। नजारा देख लोगों की सांसें अटक गईं, मरीजों को दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, तब जाकर मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।सरकार ने मरीजों को घर से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए संजीवनी एक्सप्रेस की सेवा शुरू की है। इस आवश्यक सेवा को संजीवनी की आवश्यकता है। इसका खुलासा तब हुआ जब मरीज को अस्पताल ले जाते वक्त एक छोटी सी चढ़ान पर चढ़ते वक्त एंबुलेंस की स्टीयरिंग रॉड टूटकर अलग हो गई। मरीज को दूसरे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। सकारात्मक पहलू यह रहा कि मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
- Read Also :7 चरणों में होगा Lok Sabha चुनाव, 19 अप्रैल को आगाज, 4 जून को आएंगे नतीजे
- Read Also :बुरी खबर : गज़ल सम्राट पंकज उधास का हुआ निधन,मनोरंजन जगत में शोक की लहर
- Read Also :भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है: PM मोदी
दरअसल रामपुर बस्ती में एक परिवार रहता है. इस परिवार की बुजुर्ग महिला की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। परिजनों ने 108 नंबर डायल कर उसे अस्पताल ले जाने की जानकारी दी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर पायलट नरेश कुमार ईएमटी टिकेश्वर के साथ संजीवनी एक्सप्रेस क्रमांक सीजी 04 एनसी 7389 को लेकर रवाना हुए। यह घटना तानसेन चौक से बालको की ओर जाने वाले मार्ग पर रामपुर शराब दुकान के पास हुई।