रायगढ़:घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्राली के खुलने से चालक की मौत हो गई।सूचना पर पुलिस और 112 की टीम पहुंची और आगे की कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरकट के पास एक ट्रेक्टर ट्राली का जॉइंट खुल जाने की घटना में चालक की ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रेक्टर भालुमार के किसी व्यक्ति का जो कुडुमकेला गांव की तरफ से आया था।