Home Chhattisgarh बेरोजगारी-महंगाई से मुक्ति और नारी सम्मान के लिए केन्द्र में बदलनी होगी सरकार : ज्योत्सना

बेरोजगारी-महंगाई से मुक्ति और नारी सम्मान के लिए केन्द्र में बदलनी होगी सरकार : ज्योत्सना

by KBC World News
0 comment

To get rid of unemployment and inflation and to respect women, the government at the centre will have to be changed: Jyotsna

कांग्रेस की सरकार ने विकास किया, मोदी ने देश बेचने के सिवा कुछ नहीं किया

छत्तीसगढ़ : कोरबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत लगातार संसदीय क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बुंदेली, करुमौहा, चाकामार, हाथीमुड़, मुढुनारा आदि गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया। सांसद ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही देश का विकास किया है। आज घर-घर में जो टीवी, कंप्यूटर, इंटरनेट, वाई-फाई का उपयोग हो रहा है, वह सब कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की देन है। हमारी सरकार ने विकास किया और प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बेचने के अलावा कुछ नहीं किया।

सांसद ने कहा कि माताओं-बहनों के सम्मान के लिए, बेरोजगारी और महंगाई से निजात पाने के लिए केंद्र की सरकार को बदलना होगा और यह बदलाव की लहर कोरबा संसदीय क्षेत्र सहित पूरे देश में है। महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करने के अलावा कुछ नहीं किया गया और सिर्फ 1000 रुपए दिए जा रहे हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर हर महीने 8333 रुपए और 5 साल में 5 लाख रुपए देगी। रसोई गैस आधे दाम पर मिलेगी। जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है, किसानों का कर्ज माफ किया है। हमने गारंटी दी है कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और खेती से जुड़े सामान और उपकरणों की खरीद पर लगने वाले टैक्स को भी हम खत्म करेंगे। हाथी, पानी और सूखे से किसानों के खेतों को हुए नुकसान की भरपाई 30 दिन के भीतर उनके खाते में देने की गारंटी कांग्रेस ने दी है। सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू हो जाती लेकिन केंद्र में बैठी सरकार के कारण यह संभव नहीं हो पाया। अब यदि हम केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाते हैं तो इस दिशा में हम काफी कुछ कर पाएंगे।जनसंपर्क के दौरान सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may also like

× How can I help you?