Home feature NamoHattrick नाम की हुडी पहने नजर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,पत्रकारों ने पूछा NamoHattrick क्या?

NamoHattrick नाम की हुडी पहने नजर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,पत्रकारों ने पूछा NamoHattrick क्या?

by KBC World News
0 comment

Union Minister Anurag Thakur was seen wearing a hoodie named NamoHattrick, journalists asked what is NamoHattrick?

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी इलेक्शन मोड में आ गई है।शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने NamoHattrick नाम की हुडी पहने नजर आए।पिहले 2019 लोकसभा चुनाव से पहले संसद के शीतकालीन सत्र के नमो अगेन हुडी पहने हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

पत्रकारों ने पूछा अनुराग जी NamoHattrick क्या है ,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा तीसरी बार मोदी सरकार,अबकी बार 400 पर।नरेंद्र मोदी जी हैट्रिक लगाएंगे,और भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी चुनकर आएंगे भारत के गरीबो का कल्याण कारी योजना लाएंगे।देश मे जो वायदे किए थे ओ पूरे किए,धारा 370 35ए से मुक्ति दिलाई,ट्रिपल तालाक से मुक्ति दिलाई और भब्य राम मंदिर बनाया।

You may also like

× How can I help you?