Home Chhattisgarh उप राष्ट्रपति Jagdeep Dhankar 20 जनवरी को आयेंगे छत्तीसगढ़

उप राष्ट्रपति Jagdeep Dhankar 20 जनवरी को आयेंगे छत्तीसगढ़

by KBC World News
0 comment

Vice President Jagdeep Dhankar will visit Chhattisgarh on January 20

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के स्थापना दिवस समारोह और छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे

रायपुर/छत्तीसगढ़ : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उप राष्ट्रपति राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को नई दिल्ली से वायु सेना विमान से सुबह 9.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से राजभवन आएंगे।  उप राष्ट्रपति राजभवन से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.55 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर पहुंचेंगे और वहां सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति कार्यक्रम पश्चात पूर्वान्ह 12.15 बजे राजभवन पहुंचेंगे।

Read Also :गर्भगृह से रामलला की First Picture आई सामने, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजभवन से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर शाम 4.10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे और वहां आयोजित विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करेंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम पश्चात शाम 5.20 बजे विधानसभा से प्रस्थान कर शाम 5.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से शाम 5.50 बजे दिल्ली के प्रस्थान करेंगे।

You may also like

× How can I help you?