Villagers stopped the survey work of a private company
कोरबा/छत्तीसगढ़ : निजी एक कम्पनी द्वारा भूगर्भीय सर्वे कराया जा रहा है।जिसमे आसपास के ग्राम पंचायतो ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा। यह सर्वे भूकंपन 2डी और 3डी विधि द्वारा किया जा है। कटकोना गांव के ग्रामीणों सर्वेक्षण करने वाली कम्पनी को सर्वे करने से रोक दिया है। कम्पनी के कर्मचारियों के बीच काफी बहस हुई ग्रामीणों का यह क्षेत्र 5वीं अनुसूची में है। ऐसे में किसकी अनुमति से आए हैं।ग्राम पंचायत से प्रस्ताव प्रस्तुत कीजिए तो कम्पनी के कर्मचारी दस्तावेज नही दिखा सके।
बीते एक वर्ष पहले ग्रामीणों का लगातार विरोध के बाद आखिरकार इस पर रोक लगा दी गई थी।सीएमपीडीआई द्वारा विभिन्न निजी एजेंसियों के माध्यम से किए जा रहे भूकंपीय सर्वेक्षण के संबंध में आदेश जारी किया गया तौलीपाली, और राजाहीह कोयला ब्लॉक का कार्य रोक लगा दिया गया था।
ग्रामीणों को धमका रहे कंपनी के कर्मचारी
सर्वेक्षण के कार्य के लिए कंपनी के कर्मचारी द्वारा को कार्य के दबाव बनाया जा रहा है,सर्वे का कार्य रोके जाने पर पर उन्हें कानून का हवाला दिया जा रहा है।कंपनी के कर्मचारी प्रत्येक दिन गाँव पहुँच रहे है और गांव में फूट डालो शासन करो कि राजनीति अपना रहे है।