Home Chhattisgarh हाथी के हमले से महिला की गई जान ,पति और बेटे ने भागकर बचाया…

हाथी के हमले से महिला की गई जान ,पति और बेटे ने भागकर बचाया…

by KBC World News
0 comment

 

हाथी के हमले से महिला की गई जान ,पति और बेटे ने भागकर बचाया…

Woman killed by elephant attack जशपुर(छत्तीसगढ़) : जिले में हाथियों का आतंक जारी है।फिर एक हाथी(elephant) के हमले से वृद्ध महिला ने जान गवाई है।मामला बगीचा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मृतिका ठुनकी बाई उम्र 50 वर्ष वह अपने बेटी के ससुराल बांसधार गई हुई थी।उसके साथ उसके पति व दो पुत्र सहित दो पुत्री के साथ वापस अपने गृह ग्राम सालखाडांड (कोयलाता) कुटमा पंचायत आ रही थी।इसी दरम्यान रात 11 बजे मक्के की खेती में विचरण कर रहे हाथी(elephant) ने परिवार वालों पर हमला कर दिय।इस हमले में ठुनकी बाई की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि देर रात वे अपनी बेटी के घर से आपसी विवाद को निपटाने के बाद घर आ रही थी।इस दौरान हादसा हुआ।
इस बड़े हादसे में हाथी ने जैसे ही महिला के ऊपर हमला किया उस दौरान कीचड़ होने के कारण हाथी का पैर फिसल कर गिर गया।इसी का फायदा उठाकर पांच परिवार के लोगों ने अपनी जान बचाई है।

You may also like

× How can I help you?