World Cup 2023: Bharat resounding victory, defeats Pakistan for the eighth time
वर्ल्ड कप 2023 :अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा (one-sided) मुकाबले में 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 191 रन पर ऑलआउट (all out)हो गया।
192 रन (192 runs) के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चौके से शुरुआत की। रोहित के रंग में गिल भी रंगे दिखे, हालांकि, 16 के स्कोर पर वह आउट हो गए। रोहित के बल्ले से लगातार चौके-छक्के निकलते रहे। रोहित ने आउट होने के पहले 86 रन की पारी खेली। बड़ी पारी खेलने वाले विराट इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। वह क्रीज पर टिकने के बाद आउट हो गए। कोहली (Kohli) ने 18 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। हसन अली की गेंद पर मोहम्मद नवाज को कैच थमा बैठे। उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए।
श्रेयस ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।रोहित के आऊट होने के बादश्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया को लक्ष्य के पार पहुंचाया और 7 विकेट से एक बड़ी जीत दिलाई. अय्यर 53(62) और राहुल 19(29) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।भारत ने 30.3 ओवर में 117 गेंद पहले मैच जीता।
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।