Home Chhattisgarh जिल्गा में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का पर्व, एक-दूसरे को दी बधाई

जिल्गा में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का पर्व, एक-दूसरे को दी बधाई

by KBC World News
0 comment

कोरबा(छत्तीसगढ़) : जिल्गा में आज धूमधाम के साथ ईद मनाई जा रही है। सुबह से ही मस्जिद में ईद की नमाज के लिए रोजेदार जुटे । रोजादारों से गले मिलकर लोगों ने उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह और प्रमुख मस्जिद में नमाज अदा की ।

आपको बतादें की जिल्गा स्थित ईदगाह में अपने अल्लाह ताला से अमन-चैन, शांति और खुशहाली की दुआएं कीं। ईद के इस खास दिन घरों में शीर-खूरमा बनाया जाता है लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा भी करते हैं। इसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं और पकवान खाकर त्योहार का लुत्फ उठाते हैं ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है।21अप्रैल की शाम को भारत में ईद का चांद देखा गया था।

You may also like

× How can I help you?