Home Chhattisgarh धरमजयगढ़- पत्थल गाँव मार्ग पर दो ट्रक के बीच जोरदार भिड़त, एक चालक की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत

धरमजयगढ़- पत्थल गाँव मार्ग पर दो ट्रक के बीच जोरदार भिड़त, एक चालक की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत

by KBC World News
0 comment

रायगढ़ (छत्तीसगढ़) : धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में कोदवारी पारा के निकट दो ट्रकों में आमने सामने जोदार टक्कर टक्कर हुई है। टक्कर कितनी हुई होगी आप तस्वीरे देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं दोनो ट्रको के जोदार टक्कर से एक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जा रहा है घटना कोदवारीपारा के पास धरमजयगढ़ पत्थलगाव मुख्य मार्ग में हुई ट्रक क्रमांक जेएच 02 एएल 6052 और एमएच 18 एए 8873 के बीच हुई है। जिसमें ट्रक क्रमांक एमएच 18 एए 8873 के चालक की मौत हो गई। जबरदस्त टक्कर से चालक अपनी सीट पर ही चिपक गया था। जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया ।।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है। वहीं मृत चालक की पतासाजी में जुट गई है।

You may also like

× How can I help you?