164
छत्तीसगढ़ में में इस साल नवम्बर महीने में विधानसभा के चुनाव होने वाली है। मिशन 2023 फतह करने भाजपा मैदान पर उतर गई है संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता ओ को जिम्मेदारी दी जा रही है। ताकि क्षेत्र की जनताओं से सीधा संपर्क बना सके।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और संगठन मंत्री पवन से की सहमति के भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने कोरबा के समस्त मण्डल प्रभारी की घोषणा कर लिस्ट जारी किया है ।
जिसमे नीरज मिश्रा को करतला मण्डल का प्रभारी नियुक्त किए गया है। मिश्रा भाजपा के कर्मठ सदस्य है वे दिन रात भाजयुमो में रहकर संगठन का कार्य कर रहे है।क्षेत्र के युवा वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ है,वे एक प्रवक्ता भी है।इस लिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।