Home Chhattisgarh श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई ने धूम धाम से मनाया होली मिलन समारोह

श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई ने धूम धाम से मनाया होली मिलन समारोह

by KBC World News
0 comment

छत्तीसगढ़/कोरबा : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई द्वारा बरपाली स्थित चुहरी में होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया था जिसमे क्षेत्र के पत्रकार बन्धुओ का आगमन हुआ तथा साथ ही वन भोज का कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई के सदस्यों द्वारा आये हुए जनप्रतिनिधियों, अधिकारी तथा मीडिया कर्मियों पत्रकार बन्धुओ का पुष्पमाला एवं गुलाल लगा कर स्वागत किया गया जिसमें पश्चात डीजे की धूम में मग्न हो कर पत्रकार बन्धुओ द्वारा होली मिलन के झूम उठे इस होली मिलन समारोह की क्षेत्र के लोगो ने भूरी भूरी प्रसंसा की।

कार्यक्रम में क्षेत्र वरिष्ठ पत्रकार घासी गिरी गोश्वामी पूर्व विधायक श्याम लाल कँवर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर ,पत्रकार संघ के संरक्षक राजू खत्री, के के जायसवाल ,सभापति अमृत चौहान,जनपद सदस्य रामप्यारे विझवार, सुखदेव कैवर्त,बिरजू बाला,श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राहुल डिकसेना ,ससिकान्त डिकसेना ,ओम गभेल,राजेश मिश्रा ,राजू,तोप चंद बैरागी,नायर,श्रीधरनायडू,जीडी मिश्रा, हरिभूमि से दुर्गेश जी,अमृत सिह जी श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई के अध्यक्ष बलराम वैष्णव, सचिव महेत्तर गोस्वामी,उपाध्यक्ष सूर्यकांत राठौर जगदीश पूरी,फलेश् पांडेय ,रितिक वैष्णव,नवीन श्रीवास,संजु वैष्णव, मनोज राठौर,देव महतो,नरेश पटेल निल कमल,श्याम कँवर श्याम पटेल, शिव रतन कुर्रे ,सुमित सरकार एवं क्षेत्र से आये पत्रकार बन्धु भारी संख्या में उपस्थित हुए सभी लोगो ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संरक्षक राजू खत्री अध्यक्ष बलराम वैष्णव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ऐसे ही एक जुट हो कर संगठन को आगे बढ़ाते हुए कार्यो का निर्वहन करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को पत्रकारिता के माध्यम से अपने कार्यों को करे।
कार्यक्रम के समापन में संरक्षक राजू खत्री ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

You may also like

× How can I help you?