Home Chhattisgarh सक्ती : समर्पण सुशीला सेवा संस्थान को मिला एकता पत्रकार संघ द्वारा सम्मान

सक्ती : समर्पण सुशीला सेवा संस्थान को मिला एकता पत्रकार संघ द्वारा सम्मान

by KBC World News
0 comment

सक्ती (छत्तीसगढ़) : सेवा की भावना से ओतप्रोत एवं जिले में अग्रणी रूप से कार्य करने वाली संस्था समर्पण “सुशीला सेवा संस्थान को एकता पत्रकार संघ ने अपने आयोजित सम्मान समारोह में न्यौता देकर यह सिद्ध कर दिया कि यह संस्था भी अपने विचारों और सेवा भावना के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करने वाली अभिन्न संस्था है,यहां गरीब निसहाय जनों के साथ साथ आम जनता को समयानुसार सहायता स्वरूप कार्य,सेवा दान करते हुए निरन्तर रूप से उपक्रम कर सेवा कार्य किया जाता है ।
रविवार 16 अप्रैल को एकता पत्रकार संघ सक्ती के द्वारा नवनिर्मित सक्ती जिले की प्रतिभा को उभारने एवं सम्मान प्रदान करने हेतु वृहद रूप से नृत्य,कला ,साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े विशिष्ट कार्य करने वाले नागरिको को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही साथ कला प्रदर्शन ,गायन,वादन एवं खूबसूरत नृत्य आदि की प्रस्तुति हुई ।
कलेक्टर महोदया सुश्री नूपुर राशि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक आहिरे के कर कमलों से यह पुरस्कार सुशीला सेवा संस्थान को दिया गया जहां संस्था के अध्यक्ष रवि शंकर श्रीवास, अशोक श्रीवास (उपाध्यक्ष) गिरिजा शंकर श्रीवास (सचिव )संजय कुमार साहू, (कोषाध्यक्ष), तरुण कुमार श्रीवास( सह सचिव) ,डॉ.हितेंद्र श्रीवास(मीडिया प्रभारी),रमाकांत श्रीवास(सलाहकार ),पंकज महार(सलाहकार) संजय गुप्ता , ओम प्रकाश ठाकुर, एन पी केसरवानी ,विनोद सिंह ठाकुर, कृष्णा देवांगन ,सूरज बनाकर , विनोद शंकर सोनी , रवि ,श्याम अवतार साहू साथ साथ, पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुमित शर्मा, संरक्षक मधुसूदन शर्मा ,मनहरण राठौर,खिलावन साहू(भू.पूर्व विधायक),सुषमा जायसवाल(नपा अध्यक्ष),एवं परसन राठौर, सोमनाथ सोनी, राकेश महंत एवं विभिन्न क्षेत्र से जुड़े कलाकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

You may also like

× How can I help you?