Home Chhattisgarh सीबीएसई बोर्ड 10वीं में पत्रकार की भांजी अर्पिता राठौर ने 96.50 अंक हासिल कर अपने स्कूल का नाम की रौशन…

सीबीएसई बोर्ड 10वीं में पत्रकार की भांजी अर्पिता राठौर ने 96.50 अंक हासिल कर अपने स्कूल का नाम की रौशन…

by KBC World News
0 comment

कोरबा: एसईसीएल कुसमुंडा में कार्यरत हेमंत राठौर की पुत्री कु. अर्पिता राठौर ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा (सीबीएसई)  में 96.50 प्रतिशत अंक हासिल का डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कुसमुंडा का नाम रौशन की  है । सामाजिक अध्ययन में 100 अंक , अंग्रेजी में 96 अंक, हिंदी में 96 अंक, गणित में 90 अंक, विज्ञान में 99 अंक, कम्प्यूटर में 98 अंक हासिल की है।

अर्पिता डॉक्टर बनकर करना चाहती है आमजनों की सेवा

अर्पिता शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है, अर्पिता का लक्ष्य है कि वह डॉक्टर बन लोगों की सेवा करेगी, अर्पिता के अच्छे अंक से पास होने पर विद्यालय सहित घर परिवार में हर्ष व्याप्त है, अर्पिता बिना ट्यूशन के खुद की मेहनत से आज इस मुकाम तक पहुची है, अर्पिता पढ़ाई के साथ साथ पेंटिंग में भी विशेष रुचि रखती है  । अर्पिता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित गुरुजनों को दी है अर्पिता संवाददाता महेन्द्र राठौर की भांजी है।

You may also like

× How can I help you?