छत्तीसगढ़ : रामपुर विधानसभा के ग्राम कलगामार में राठिया कंवर समाज का बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के समाज के पदाधिकारियों ने चढ़बढ़ हिस्सा लेने पहुंचे थे।सभा के उद्देश्य का मंथन जैसे ही शुरू हुआ हवा तूफान ने पूरा माहौल खराब कर दिया,हालांकि बाद में फिर पुनः सभा शुरू हुई और सामाजिक मंथन विचार विमर्श शुरू हुआ।
वही बात करे विधानसभा में राठिया जनजाति के 70 से 72 हजार मतदाता हैं, अभी जनगणना में कुछ और बढ़ गए होंगे। रामपुर विधानसभा राठिया बाहुल्य क्षेत्र है।
राजनीतिक पार्टी में यह चर्चा का विषय बना हुआ है आनन फानन में इस भीषण गर्मी में यह सामाजिक बैठक क्यो हुआ,क्यों कराया जा रहा है यह एक बड़ा सवाल है?