135
छत्तीसगढ़/कोरबा kbc world news : तपिश बढ़ी ही नही और जंगलों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, कोरबा वनमण्डल के कोरबा रेंज अंर्तगत कई जंगल आग की चपेट में हैं।
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से कोरबा रेंज आमा डाँड़, बताती-गेराव कोरकोमा पहाड़ के कई वन क्षेत्रों में आग लगने की खबर है।
जंगल में लगी आग से हजारों छोटे-बड़े पेड़ जलकर नष्ट हो रहें है। वहीं दूसरी ओर जंगली जीव जंतुओं पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है जंगल में लगी आग से हरा भरा जंगल अब-अब काला जंगल में तब्दील हो गया है।
उक्त सम्बंध कोरबा रेंजर सिया राम कर्माकर से सम्पर्क किया गया तो उनका मोबाईल पिछले दिनों से फोन बंद आ रहा है।