Home India खुशखबरी : राशन को आधार से लिंक करने की तिथि 30 जून से बढ़कर आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 तक,मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

खुशखबरी : राशन को आधार से लिंक करने की तिथि 30 जून से बढ़कर आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 तक,मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

by KBC World News
0 comment

राशन कार्ड रखने वालों के लिए बड़ी खबर है केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है, जिसका असर देश के करोड़ों कार्डधारकों पर पड़ेगा। सरकार ने एक बार फिर से आधार को राशन कार्ड से लिंक करने की तारीख बढ़ा दी है। पहले इसको लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 थी, लेकिन अब इसको सरकार ने 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है यानी आपके पास में अब राशन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है।
डिपार्टमेंट ऑफ फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने इस आदेश को लेकर गजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार एक से अधिक राशन कार्ड रखने पर रोक लगाने के मकसद से राशन कार्ड के साथ आधार को लिंक करने पर जोर दे रही है।बता दें जब आपका राशन कार्ड-आधार से लिंक होगा तो इससे धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी।राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराने के बाद इसे लेकर होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।

इस तरह से करा सकते हैं लिंक :

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट पर जाना है(प्रत्येक राज्य का अपना पीडीएस पोर्टल है)।

अपने आधार को अपने वर्तमान कार्ड से जोड़ने का विकल्प चुनें।

अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल फोन के नंबर उसी क्रम में दर्ज करें।

‘continue/submit’ का विकल्प चुनें।

आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें ।

जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपके पास SMS भेजा जाएगा।

You may also like

× How can I help you?