छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में वापसी करने युवा चेहरे पर चयन करने की मशक्कत शुरु हो गई है, नवम्बर में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं,मैदान में युवा चेहरे को उतारने की रणनीति बन रही है क्या?प्रत्याशी युवा हो चेहरा भी नया हो!लगातार नए चेहरों को मौके देने की चर्चा हो रही है तो वहीं युवा भी खुद को मौका मिलने का इंतजार करने लगे हैं।
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में भाजपा के 15 विधायक है ,फिलहाल भाजपा 4 सालों से सत्ता से बाहर है। य कई सालों बाद भाजपा के पास इतने कम विधायक हैं। इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस से ज्यादा भाजपा में दावेदारों की भीड़ है। ज्यादातर भीड़ युवाओं की है। उनका मानना है कि इस बार प्रदेश में नए, युवा और फ्रेश चेहरों को मौका दिए जायेंगे।कांग्रेस अपना मुकाबला बीजेपी से मान रही है,इस वर्ष कांग्रेस की और बीजेपी से टक्कर है
ऐसे में मुकाबला कड़ा है, बीजेपी को फिर 2013 वाला प्रदर्शन दोहराना पड़ेगा तभी सत्ता की वापसी होगी,तो तो वहीं कांग्रेस को फिर वापसी करनी है इसलिए कांग्रेस भी अभी से जोर लगा रही है।