217
धरमजयगढ़/रायगढ़ (छत्तीसगढ़) :धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में आज सुबह जंगली हाथी की हमले से ग्रामीण की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है किग्राम बोजिया निवासी एतवार सिंह बरेठ अपनी पत्नी के साथ आज बुधवार सुबह निंगा बहरी अपने खेत में डोरी बिनने के लिए गया था यह स्थान जंगल से लगा हुआ है। दोनो पति पत्नी डोरी बीनने में रहे थे इसी बीच हाथियों के झुंड से का सामना हुआ।हाथियों के हमले सेइतवार सिंह की मौत हो गया है।और उसकी पत्नी वहां से जान बचा कर भाग निकली।और गाँव पहुंचकर घटना कि जानकारी दी।