Home Breaking News डोरी बीनने गए ग्रामीण की जंगली हाथियों से हुआ सामना,मौके पर हुई मौत

डोरी बीनने गए ग्रामीण की जंगली हाथियों से हुआ सामना,मौके पर हुई मौत

by KBC World News
0 comment

धरमजयगढ़/रायगढ़ (छत्तीसगढ़) :धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में आज सुबह जंगली हाथी की हमले से ग्रामीण की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है किग्राम बोजिया निवासी एतवार सिंह बरेठ अपनी पत्नी के साथ आज बुधवार सुबह निंगा बहरी अपने खेत में डोरी बिनने के लिए गया था यह स्थान जंगल से लगा हुआ है। दोनो पति पत्नी डोरी बीनने में रहे थे इसी बीच हाथियों के झुंड से का सामना हुआ।हाथियों के हमले सेइतवार सिंह की मौत हो गया है।और उसकी पत्नी वहां से जान बचा कर भाग निकली।और गाँव पहुंचकर घटना कि जानकारी दी।

You may also like

× How can I help you?