Home Breaking News बिजली समस्या को लेकर 27 जून को ग्रामीण करेंगें धरना प्रदर्शन और चक्काजाम

बिजली समस्या को लेकर 27 जून को ग्रामीण करेंगें धरना प्रदर्शन और चक्काजाम

by KBC World News
0 comment

छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले के विकासखंड धर्मजयगढ़ अंतर्गत ग्राम कापू एवम आस पास क्षेत्रवासी बिजली समस्या को लेकर 27 जून को कापू चौंक पर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम करेंगे।तहसीलदार को सौंपे पत्र में उल्लेखनीय है कि कापू क्षेत्र में
बिजली विभाग की समस्या बनी हुई है। तीन से चार दिन तक बिजली गुल रहती है।सबस्टेशन में फोन करने पर कोई फोन तक नही उठता।न ही कोई जानकारी देता।

बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार सूचित किया जाता है इसके बावजूद मगर सूचना देने के बाद भी किसी प्रकार का सुधार किया जाता। विभाग के इस रवैये को लेकर दिनांक 27/6/2023 तारीख दिन मंगलवार को बिजली विभाग के विरोध में क्षेत्रवासियों ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।

You may also like

× How can I help you?