छत्तीसगढ़/कोरबा KBC world news : बिलासपुर संभाग अंतर्गत कोरबा में हल्की बारिश हुई है सुबह से ही मौषम का मिजाज बदला हुआ है आसमान में बादल छाई हुई है।मौसम विभाग के अनुसार एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 12 से 14 मार्च के दौरान बारिश व आंधी-तूफान का दौर जारी है। इसके अलावा, दक्षिण भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में 15-17 मार्च तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस हिसाब से अगले छह दिनों तक विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में 14-20 मार्च के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
सीजनी फसलो पर पड़ेगा असर
मौसम में इस तरह का अचानक बदलाव किसानों के लिए वास्तव में चिंताजनक है क्योंकि इससे कई स्थानों पर आम,चार महुआ,एवम फलों के पेड़ पर बौर आये हुए हैं इससे फसल नुकसान है।