संजीव शर्मा की रिपोर्ट
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) : आज भोर में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नहरपाली का रेलवे ट्रैक खंबा नंबर 606/14ए-16ए के पास एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 45 वर्ष का शव ट्रैक के बीचो-बीच पड़े होने की सूचना रेलवे कर्मचारी हेमंत यादव (ट्रैफिक असिस्टेंट) द्वारा थाना भूपदेवपुर में दिया गया । सूचना पर भूपदेवपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जीपी बंजारे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । मृतक का शव रेलवे ट्रैक के बीचो बीच पड़ा हुआ मिला है, कुछ दूरी पर मृतक के पेंट टी-शर्ट रखा हुआ है । मृतक के पास ना ही कोई मोबाइल और ना ही किसी प्रकार का पहचान पत्र मिला है । थाना प्रभारी द्वारा आसपास गांव के लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्तगी का प्रयास किया गया, किसी ने मृतक को नहीं पहचाना । थाना प्रभारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है । मृतक के वारिसानों का पता लगाने थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के गांव में मुनादी कराने के साथ विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक के फोटोग्राफ्स शेयर किए गए हैं । घटना बीते रात के होने और मृतक के शरीर में आए चोट के निशान प्रथम दृष्टया दुर्घटना से होना प्रतीत हो रहा है बहरहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है ।