रायगढ़ (छत्तीसगढ़) : भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिण्डोला में रहने वाले सनतराम राठिया (42 साल) ने 19 अप्रैल की रात्रि अपनी सास सुकवारो बाई पर टांगी से वार कर प्राणघातक चोट पहुंचाया था, घायल महिला को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में ईलाज चल रहा है । भूपदेवपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा दिया है ।
पुलिस के अनुसार घटना को लेकर घायल महिला के बेटे गंगाराम राठिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गिण्डोला आज थाना भूपदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज किया है और बयान में बताया है कि आरोपी सनत राम उसका बहनोई है जो उसकी पत्नी, सास और बेटे के साथ ग्राम गिण्डोला में रहता है। सनत राम शराबी प्रवृत्ति का है जो उसके पडोसी छत्तर राठिया के साथ काम करने जाता है जो रूपये मजदूरी में मिलते हैं उसे शराब पीकर खर्च कर देता है । 20 अप्रैल की सुबह गांव से बेटा मोबाइल पर कॉल कर बताया कि 19 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे सनत राम शराब पीकर पडोसी छत्तर राठिया के घर के पास टंगिया लेकर झगडा करने गया था और दरवाजा को टंगिया से काट रहा था जिसे सनत की सास सुकवारो बाई मना कर घर बुला रही थी, तभी सनत नाराज होकर सुकवारो बाई को गाली गलौच करते हुए अपने हाथ में रखे धारदार टांगी से सीने के पास वार किया।उसी वक्त रात में ही घायल महिला को एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल चपले लेकर पहुंचे, जहां से मेडिकल कालेज रायगढ में लाकर भर्ती कराया। घटना के रिपोर्ट पर आरोपी सनतराम के विरूद्ध धारा 294, 506, 307 आईपीसी का थाने में अपराध दर्ज किया गया है।जिसकी भूपदेव पुलिस ने सूचना उच्चअधिकारियों को दी गई।उनके मार्गदर्शन पर तत्काल पुलिस ने ग्राम गिण्डोला दबिश देकर आरोपी को पकड़ा , और घटना में प्रयुक्त कपड़े व अन्य साक्ष्य जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्ष्क जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, कृष्ण कुमार वारेन का अहम भूमिका रहा।