10 guarantees of AAP in Chhattisgarh: employment to 10 lakh youth, 300 units of electricity and regularization of contract workers…
केजरीवाल ने कहा, “मैं एक रिपोर्ट पढ़ रहा था कि छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है, लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत देखिए। आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो शिक्षा क्षेत्र के लिए इतना कुछ कर रही है।” उन्होंने कहा, “हम राजनेता नहीं हैं, हम आपके जैसे आम लोग हैं। हमें छत्तीसगढ़ में एक मौका दें और आप अन्य सभी पार्टियों को भूल जाएंगे।”
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) इसी साल होने हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) आज शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने रायपुर में एक जनसभा (public meeting) को संबोधित करते हुए चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के लिए कई गारंटियों की घोषणा की। उन्होंने बिजली फ्री करने की बात कही। शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनते ही हम सारे वादे पूरा करेंगे।
सभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम छत्तीसगढ़ में हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा, “भारत को आजादी मिले 76 साल हो गए हैं, लेकिन मैंने ‘आप’ के अलावा एक भी ऐसी पार्टी नहीं देखी, जो कहती हो कि वह स्कूल और अस्पताल बनाएगी। हम राजनेता नहीं हैं और हमने पैसा कमाने के लिए राजनीति में प्रवेश नहीं किया है।” केजरीवाल ने कहा, “मैं एक रिपोर्ट पढ़ रहा था कि छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है, लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत देखिए। आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई है, जो शिक्षा क्षेत्र के लिए इतना कुछ कर रही है।” उन्होंने कहा, “हम राजनेता नहीं हैं, हम आपके जैसे आम लोग हैं। हमें छत्तीसगढ़ में एक मौका दें और आप अन्य सभी पार्टियों को भूल जाएंगे।” वहीं, रायपुर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ”हम उनकी तरह ‘जुमले’ नहीं बनाते हैं, हम जो कर सकते हैं उसका वादा करते हैं।”
केजरीवाल की 10 गारंटी
रोजगार गारंटी
•हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
•जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
•लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे।
नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।
बिजली गारंटी
•दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
•छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
•छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे।
महिलाओं के लिए गारंटी
•18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।
शिक्षा गारंटी
- छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी
- दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा
- दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे।
- सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
- शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।
स्वास्थ्य गारंटी
•दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम।
•दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।
•दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
•छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।
•सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
तीर्थ यात्रा गारंटी
•दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त •यात्रा करवाई जाएगी।
•वहां आना-जाना, रहना, खाना सब मुफ्त होगा।
शहीद सम्मान राशि की गारंटी
- भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी
- दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
- किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी।
कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी
- सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे।