Home Chhattisgarh रायगढ़ Bank Robbery मामले में 4 डकैत गिरफ्तार,पुलिस आज करेगी मामले का पर्दाफाश…

रायगढ़ Bank Robbery मामले में 4 डकैत गिरफ्तार,पुलिस आज करेगी मामले का पर्दाफाश…

by KBC World News
0 comment

रायगढ़ के एक्सिस बैंक में 5 से अधिक करोड़ की डकैती करने वाले 4 डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने ट्रक से झारखंड भागते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। रामानुजगंज से आरोपियों की क्रेटा वाहन भी जब्त की गई। प्लानिंग के चलते शातिर डकैत कार छोड़कर ट्रक के जरिए झारखंड भाग रहे थे। क्रेटा, ट्रक समेत डकैती की पूरी रकम बरामद की गई। बलरामपुर पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही है।

रायगढ़ शहर के एक्सिस बैंक में मैनेजर को चाकू मारकर 5 करोड़ से ज्यादा की डकैती की गई है। ढिमरापुर रोड पर स्थित बैंक में बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे थे। आज सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।दिनदहाड़े 5 करोड रुपये से अधिक की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। रायगढ़ रेंज डीआईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी सदानन्द कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी, साइबर सेल के प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए थे।

You may also like

× How can I help you?