Home Chhattisgarh चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

by KBC World News
0 comment

चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

रायगढ़/छत्तीसगढ़। कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद की गई है, जो उसने सितंबर माह में चक्रधर महोत्सव के दौरान चुराई थी। मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2024 को चक्रधरनगर के प्रार्ची विहार कॉलोनी अतरमुड़ा निवासी प्रेम कुमार बंजारे ने अपनी बजाज सीटी 100 (क्रमांक सीजी 13 एजी 2730) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बाइक 17 सितंबर को रामलीला मैदान में चक्रधर महोत्सव देखने के दौरान जानकी होटल के सामने से चोरी हो गई थी।

मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 644/2024 के तहत धारा 303(2) भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व सायबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम खम्हार निवासी प्रकाश मिरधा को हिरासत में लिया,वह वर्तमान में पालीघाट धान मंडी में काम कर रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने दो बाइक चोरी करना कबूल किया और बताया कि उसने बाइक सारंगढ़ बस स्टैंड के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी है। आरोपी की निशानदेही पर बजाज सीटी 100 और एक अन्य बाइक (गेमलर, क्रमांक सीजी 13 जे 1007) बरामद की गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, महिला प्रधान आरक्षक राजश्री वैष्णव और साइबर सेल स्टाफ की अहम भूमिका रही।

You may also like

× How can I help you?