Home Chhattisgarh कार्रवाई : दो अलग अलग मामले में दो ब्यक्ति से 20 लीटर महुआ शराब और सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त

कार्रवाई : दो अलग अलग मामले में दो ब्यक्ति से 20 लीटर महुआ शराब और सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त

by KBC World News
0 comment

संजीव शर्मा की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़/रायगढ़ : अवैध शराब पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई जारी है।थाना प्रभारी गिरधारी साव के नेतृत्व में बीते शाम मुखबिर सूचना पर बोकरामुडा से तारापुर की ओर मोटरसाईकिल सुपर स्पलेंडर क्रमांक सीजी 13 एए 4951 में महुआ शराब जरकिन में लेकर आ रहा भोला राम निषाद पिता स्व गणेश राम निषाद उम्र 48 वर्ष निवासी सहदेवपाली को ग्राम तारापुर पुलिया के पास नाकाबंदी कर पकड़ा। आरोपी के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। अवैध शराब परिवहन पर आरोपी से मोटरसाइकिल व शराब जब्त की गई।

वही इसी क्रम में आज सुबह कोतरारोड़ पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कोसमनारा चौक मेन रोड किनारे अजय गोप पिता स्व. रमराई गोप ग्राम सोनवा बस्ती कुईडा थाना सोनवा जिला पंचायत सिदमुम झारखण्ड निवासह मु0 वार्ड नं08 फूलचंद का घर  किराए के मकान में रहता था जिस किरोडीमल नगर पुलिस ने एक प्लास्टिक थैला में 10 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में 10 लीटर महुआ के साथ पकड़ा,जिसकी कीमत 1,000/- रूपये है वह अवैध शराब बिक्री के लिए लेकर जा रहा था।उक्त दोनों आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा है। शराब रेड  के दौरान में कोतरारोड थाना प्रभारी गिरधारी साव, सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, महेन्द्र खरे, आरक्षक कमलेश यादव, गोविंद पटेल, देव कुमार सोनवानी की अहम भूमिका रही।

You may also like

× How can I help you?