आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई
छत्तीसगढ़/रायगढ़: जिले के घरघोड़ा-तमनार क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा है सूचना पर गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को नशे के सौदागरों पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ।पालन में धरमजयगढ़ एसडीओपी ने थाना प्रभारी घरघोड़ा, तमनार एवं साइबर सेल की टीम को क्षेत्र में मुखबिर को भी सक्रिय कर विशेष तौर पर ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखने कहा है। इसी क्रम में बुधवार दोपहर घरघोड़ा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर घरघोड़ा मेन रोड पर संदेही बिदूरसिंह पुरोहित को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लैलूंगा रोड से घरघोड़ा की ओर नशीली दवाओं बेचने के लिए एक व्यक्ति ग्राहक तलाश कर रहा है। हिरासत में लिये गए संदेही बिदूर सिंह पुरोहित तलाशी ली गई , आरोपी के पास से 35 स्ट्रिप जिसमें प्रत्येक स्ट्रीट में 15-15 नग टेबलेट कुल 525 नग टेबलेट कीमत 1260 रुपए का नशीली दवा जप्त किया गया। आरोपी बिदूरसिंह पुरोहित पिता शिवरतन पुरोहित उम्र 40 वर्ष सा. कंचनपुर, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) का निवासी है वह प्रतिबंधित टेबलेट स्थानीय युवकों को बेचने की फिराक में घूम रहा था, आरोपी कहां से नशीले टेबलेट प्राप्त किया है,इसकी जांच पड़ताल जारी है ।उक्त आरोपी पर धारा 22 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में संपूर्ण कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक उदय सिंह सिदार, आरक्षक उद्धव पटेल, पुरूषोत्तम सिदार का भूमिका अहम रहा।