Home StateDelhi डीडीए ने उसकी आवासीय योजना के नाम पर फर्जी यूआरएल को लेकर लोगों को सतर्क किया

डीडीए ने उसकी आवासीय योजना के नाम पर फर्जी यूआरएल को लेकर लोगों को सतर्क किया

by KBC World News
0 comment

नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि कुछ जालसाज जनता को लुभाने के लिए उसकी आवासीय योजना के नाम पर फर्जी यूआरएल का इस्तेमाल कर रहे हैं।डीडीए ने एक बयान में कहा कि उसने इस मामले को गंभीरता से लिया है और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

डीडीए ने कहा, उसके संज्ञान में आया है कि कुछ जालसाज, लोगों को फ्लैट बुक करने का लालच देकर डीडीए की आवासीय योजना के नाम पर फर्जी यूआरएल का इस्तेमाल कर रहे हैं।बयान में कहा गया है, इसलिए आम जनता को सचेत किया जाता है कि इस तरह के लोगों और योजनाओं से सतर्क रहें।भाषा

You may also like

× How can I help you?