भारतीय रेलवे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तादाद लगातार बढ़ाता जा रहा है, मध्य प्रदेश को भी अब पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल से वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया,इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। यह ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज मध्य प्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा। यह ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर के आएगी। हमारा प्रयास रेलवे सेक्टर में बदलाव लाना और नागरिकों के लिए यात्रा को सगुम बनाना है।पूर्व में सरकारें वोट बैंक तुष्टिकरण में व्यस्त रहती थीं, हम लोगों के संतुष्टिकरण में व्यस्त रहते हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा, पहले सांसद चिट्ठी लिखते थे कि ट्रेन इस स्टेशन पर रूकने की व्यवस्था हो, यहां रोकी जाए, वहां रोकी जाए। यही आता था। आज मुझे गर्व है कि जब सांसद चिट्ठी लिखते हैं और मांग करते हैं कि हमारे यहां भी ‘वंदे भारत ट्रेन’ जल्दी से जल्दी चालू हो। उन्होंने कहा कि आज रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। देश के 6,000 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। भारत के 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है।