प्रशासन की अब्यवस्थाओ की खुली पोल
छत्तीसगढ़ : रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिर्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम था।मुख्यमंत्री आए भाषण दिए और चले गए,लेकिन बाहर लोग कितने परेशान थे उन्हें पता नही चल सका।कार्यक्रम में क्षेत्र के बच्चे बुजुर्ग, महिलाए और पुरुष मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में देखने भाषण सुनने पहुंचे थे।लेकिन उन्हें निराशा हुए,उन्हें प्रशासन के अधिकारियों ने पंडाल में जाने से रोका जाने लगा,लोग सड़क पर भूखे प्यासे भटकते दिखे,उन्हें खाना पानी तक नसीब नही हुआ,इसका मुख्य वजह थी कार्यक्रम स्थल के आसपास के होटल को बंद कराकर उन्हें भगा दिया गया।आसपास के होटल संचालन कर्ता प्रशासन को कोस रहे थे।
प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की खुली पोल
कार्यक्रम को तरह तरह की दावे की जाती है,जिसकी आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पोल खुल गई है।कार्यक्रम स्थल में भोजन और पानी की ब्यवस्था नही की गई थी।केवल आधिकारी और कर्मचारियों के लिए भोजन की ब्यवस्था थी।
कार्यक्रम स्थल में पड़ गई छोटी
भेंट मुलाकात का कार्यक्रम जिस स्थान पर डोम बनाया गया था वह छोटा पड़ गया।केवल अधिकारी और कर्मचारियों ही कुर्सियों पर बैठे दिखे।लोग चिलचिलाती धूप में खड़े होकर मुख्यमंत्री का भाषण सुनने को मजबूर और नाराज थे।