167
कोरबा/छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की मरीजों सुबह अफरा तफरी मच गई।मरीज डरे सहमे थे।बाद में इसकी सूचना स्नेक रेस्कयू टीम को दी गई और बढ़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया।
दरअसल,मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में मरीज और उनके परिजन नींद सोए हुए थे।जब सुबह लगभग 5:30 बजे आंख खुली तो उनकी नजर फन फैलाकर बैठे नागराज पर पड़ी तो मरीज और परिजनों में हड़कंप मच गया।जिसके बादकूलर के नीचे बैठे नागराज जोर जोर से फुफकारने लगा..जिसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम सदस्य जितेन्द्र सारथी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचते और महिला वार्ड को खाली कराया,नागराज को को पकड़ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।
तब जाकर मरीज और परिजन और डॉक्टरों ने राहत की सांस ली