Home India खुशखबरी :धान 143 रुपये बढ़कर हुआ 2183 रुपये प्रति क्विटंल, मूंग में 803 रुपये की बड़ी वृद्धि

खुशखबरी :धान 143 रुपये बढ़कर हुआ 2183 रुपये प्रति क्विटंल, मूंग में 803 रुपये की बड़ी वृद्धि

by KBC World News
0 comment

खरीफ फसलों के एमएसपी में 10% तक की वृद्धि

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए दालों की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। दालो की कीमत में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। धान की सामान्य किस्म का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि धान की ग्रेड ए  किस्म का एमएसपी बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो  पिछले साल 7555 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। कपास के एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी, सोयाबीन, सनफ्लावर, तिल और मक्का के एमएसपी में छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

You may also like

× How can I help you?