67
छत्तीसगढ़ : बाजार में टमाटर के दाम 80-100 रुपए किलों पहुंच गई है। 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज बेतहाशा महंगा हो गया है आज लोग जो एक किलो टमाटर खरीदते थे वे आज आधा और एक पाव ही ले रहे हैं। अचानक टमाटर के बढ़े दामों ने आम जनता परेशान नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में टमाटर कर्नाटक के बैगलोर से आ रहा है मुशलाधार वर्षा कारण टमाटर की सप्लाई नही हो पा रहा है। इस कारण टमाटर के भाव में इजाफा हुआ है।