रायपुर/छत्तीसगढ़ : जनता जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए। प्रेस वार्ता में कहा कि खदानों को प्राइवेट कंपनियों का काम प्रदेश सरकार कर रही है।विधान सभा चुनाव को 3 महीने भी नहीं बचे हैं और कांग्रेस सरकार ने आनन फानन में टेंडर 6 जुलाई को निकाला गया है। कंपोजिट लाइसेंस का एक टेंडर जारी किया गया है।
3000 हेक्टेयर जमीन में माइनिंग शामिल है। गरियाबंद से मैनपुर में पांच माइनिंग ब्लॉक है, जिसमें हीरे और सोने की खदाने हैं।जोगी ने कड़े शब्दों में कहा कि3 दिन के भीतर टेंडर निरस्त हो, नहीं तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा,आंदोलन ऐसा होगा कि अब तक सोचा तक नहीं है।
अमित जोगी ने आगे कहा ने कहा- छत्तीसगढ़ में लगातार एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ घोटालो में नम्बर 1 बन गया है कोयला हो, चाहे रेत हो, शराब हो, हीरे-सोने की खदानें हों इन सभी सेक्टर्स में वसूली की जा रही है।इसकी जांच होनी चाहिए।