Shiv Mahapuran Katha begins in Agrasen Bhawan, ends on August 27
छत्तीसगढ़ :कोरबा शहर के मध्य श्री अग्रसेन भवन में शिव महापुराण कथा का आयोजन ठंडुराम परिवार कादमा वाले, कोरबा की ओर से कराया जा रहा है। कथा का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा एवं वेदी पूजन से हुआ। समापन 27 अगस्त रविवार को होगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से कथा का वाचन किया जाएगा। आचार्य पंडित प्रभाकर महाराज के श्रीमुख से कथा श्रवण कराई जाएगी।
18 अगस्त को ज्योर्तिलिंग प्रादुर्भाव, नारदमोह, गुणनिधि चरित्र का वर्णन होगा। 19 को माता सती प्रसंग, राजा ध्रुव, पार्वती जन्मोत्सव होगा। इसी तरह विभिन्न तिथियों में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा। 27 अगस्त को वेदी पूजन, हवन, सहस्त्रधारा एवं ब्राम्हणभोज के साथ कथा को विराम दिया जाएगा। शिव महापुराण के आयोजक ठंडुराम परिवार ने नगर व जिले के श्रद्धालुओं से सपरिवार अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए कथा श्रवण का पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।