Home Breaking News 115 की रफ्तार से आ रहा Cyclone Tej इन राज्यों पर बरपाएगा कहर,IMD ने जारी किया अलर्ट

115 की रफ्तार से आ रहा Cyclone Tej इन राज्यों पर बरपाएगा कहर,IMD ने जारी किया अलर्ट

by KBC World News
0 comment

Cyclone Tej coming at a speed of 115 will wreak havoc on these states, IMD issued alert

अरब सागर में ‘तेज’ नाम का एक चक्रवात तूफान उठा है, गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।यह चक्रवात दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में बना है,भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है।

आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को दोपहर के आसपास अल गैदाह (यमन) तथा सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है। भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

इन राज्यों में पड़ेगा असर

कुछ क्षेत्रों में चक्रवात के कारण मौसम पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, केरल में 23 और 24 अक्टूबर को गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 अक्टूबर को बारिश होने की उम्मीद है।

You may also like

× How can I help you?