Repair of WBM road starts as soon as government changes, pedestrians will get relief in movement
कुदमुरा/कोरबा(छत्तीसगढ़) : कुदमुरा-चिर्रा-श्यांग मार्ग की चिर्रा से श्यांग तक करीब 13 किलोमीटर सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया।सड़क पर मुरूम डालकर चलने लायक बनाया जा रहा है इससे राहगीरों को आने जाने में राहत मिलेगी।
- Read Also:CG : राशन कार्ड नवीनीकरण Mobile App से ऐसे करें आवेदन,पढ़े पूरी खबर
- Read Also:लोकसभा चुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकने की तैयारी
- Read Also:CG : बिलासपुर-उसलापुर रेल मार्ग पर बना Flyover,ट्रेनों की क्रॉसिंग की बड़ी समस्या से मिलेगा निजात
चिर्रा से श्यांग तक डब्ल्यूबीएम कच्छी सड़क थीं गिट्टियां उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी थीं। गिट्टियां सड़क पर बिखरी पड़ी थी ह जिससे राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क मरम्मत एवम डामरीकरण के शासन -प्रशासन से कई बार गुहार लगाया था लेकिन किसी ने क्षेत्रवासियों की सुधि नहीं ली थी।
लेकिन सरकार बदलते है चिर्रा से श्यांग तक सड़क की तस्वीर बदल रही है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया