Home Chhattisgarh भाजपा महामंत्री का धुंआधार जनसम्पर्क,जनता तक पहुंचा रहे मोदी की गारंटी को

भाजपा महामंत्री का धुंआधार जनसम्पर्क,जनता तक पहुंचा रहे मोदी की गारंटी को

by KBC World News
0 comment

BJP General Secretary’s tremendous public relations, taking Modi’s guarantee to the people

कुदमुरा/कोरबा(छत्तीसगढ़) : कुदमुरा मण्डल महामंत्री हेमलाल झारिया का वनांचल क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के लिए धुंआधार जनसम्पर्क कर रहे हैं।
वे मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर बैठक ले रहे हैं और मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं।

इसी क्रम वे महिलाओं से संवाद कर रहे हैं और प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर ‘‘सरकार अपनीप्रतिबद्धताओं पर अडिग है छत्तीसगढ़ की जनता को दिए गए आश्वासनों को पूरा करते हुए महतारी वंदना योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं को लगभग 70 लाख महिलाएं को लाभ मिल रहा है।

You may also like

× How can I help you?