10th, 12th board exam results will be declared tomorrow at this time
रायपुर/छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं बोर्ड सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024 के नतीजों को लेकर परीक्षार्थियों की उत्सुकता अब खत्म होने वाली है। नतीजों की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है। माध्यमिक शिक्षा मंडल कल दोपहर 12.30 बजे नतीजों की घोषणा करने वाला है।
आपको बता दें, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक पखवाड़े पहले पूरा हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के कारण नतीजे घोषित नहीं किए जा सके थे। लेकिन अब छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर मतदान का काम पूरा हो चुका है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अगले एक-दो दिनों के भीतर कक्षा 10वीं और 12वीं का सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट जारी करने की अनुमति के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल को पत्र भेजा था। मतदान के बाद माशिमं से अनुमति भी मिल गई है। बहरहाल, मतदान तो हो चुका है लेकिन आचार संहिता लागू है। इसलिए इस बार स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रिजल्ट जारी करने के मौके पर मौजूद नहीं रह पाएंगे। लोकसभा चुनाव वाले साल को छोड़कर बाकी सालों में स्कूल शिक्षा मंत्री ही नतीजों की घोषणा करते हैं। लेकिन इस बार माशिमं की अध्यक्ष रेणु पिल्लई सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024 के नतीजे घोषित करेंगी। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कल 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। सीजी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपरों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। रिजल्ट जारी करने के साथ ही इन दोनों कक्षाओं के टॉपरों के नाम अलग से जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा इस साल 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी